मंगलवार को राजधानी में अचानक आए आंधी-तूफान और बारिश से भारी तबाही हुई है. इस आंधी-तूफान में दानापुर स्टेशन का एक नंबर प्लेटफॉर्म का शेड और कैरेज बैगन का ऑफिस तबाह हो गया. स्टेशन का शेड तेज आंधी के कारण उड़ गया और कई यात्रियों और रेलवे के कर्मचारियों के ऊपर गिर पड़ा. वहीं रनिंग रूम का भी करकट का बना शेड यात्री शेड पर गिर गया जिससे चार लोग जख्मी हो गए. घायलों को उपचार के लिए रेलवे डिविजनल अस्पताल में भेजा गया है, जहां इलाज चल रहा है.from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2MmxBSe

No comments:
Post a Comment